कल राजस्थान के मुख्यमंत्री के रीट 2022 भर्ती प्रक्रिया से जुड़े ट्वीट के बाद राजस्थान के युवाओं में जबरदस्त आक्रोश फैल रहा है। मुख्यमंत्री गहलोत ने रीट भर्ती की लेवल 2 की परीक्षा के लिए पूर्व घोषित 6 हजार पद घटाने की घोषणा की है। लेवल टू की परीक्षा बीएड डिग्री हासिल ही दे सकते है। लेवल वन की परीक्षा बीएसटीसी करे हुवे युवा दे सकते है। सनद रहे पिछले साल रीट लेवल टू की ही परीक्षा नकल प्रकरण के कारण रद्द हुई थी। पिछले साल हुई रीट लेवल वन के 15500 अभ्यर्थी नौकरी भी लग चुके है। अब फिर से मुख्यमंत्री गहलोत ने रीट लेवल वन के पद बढाकर 21000 कर दिए है और लेवल टू के पद 25500 ही रह गए है। गहलोत की घोषणा के बाद बीएड डिग्री वाले युवाओं में बड़ा अंसतोष उभर रहा है। छात्रों का कहना है कि रीट लेवल वन के पद लेवल टू के पद घटाकर क्यों किए गए है। ट्विटर पर लेवल टू के 32000 पद करने का मुद्दा टॉप ट्रेंड कर रहा है। रीट लेवल वन के लिए करीब 2 लाख अभ्यर्थियों को पात्र घोषित किया है,2 लाख युवाओं के लिए 21000 नौकरी है और रीट लेवल टू के लिए 6 लाख अभ्यर्थियों को पात्र घोषित किया गया है। 6 लाख के लिए सिर्फ 25500 पदों के लिए नौकरी रिजर्व रखी गई है।
मनोज रतन व्यास