श्री बजरंग धोरा धाम में शरद पूर्णिमा का भव्य मेला 9-10-2022को भरेगा। बजरंग धोरा मंदिर के प्रधान पुजारी मनमोहन दाधीच ने बताया कि पूर्णिमा पर रात्रि 12 बजे महाआरती होने के बाद बाबा को 451 किलो खीर के प्रसाद का भोग लगा कर भक्तों में वितरण किया जाएगा।
श्री बजरंग धोरा विकास समिति के आशीष दाधीच ने बताया कि इस अवसर पर ब्रजमोहन दाधीच द्वारा हनुमान प्रतिमा का विशेष श्रंगार किया गया है और भव्य दरबार सजाया गया है। साथ ही मंदिर परिसर में ध्वज पताका लगाकर लाइटों से मंदिर की सजावट की गई है।
समिति के सचिव आशीष दाधीच ने बताया कि मेले में बाबा के छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा तथा साय आरती 7:00 बजे की जाएगी। मेले में लक्ष्मण पारीक एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
आशीष दाधीच ने बताया कि मेले पर भक्तों की सुविधा हेतु रोड के पास बड़ी अस्थाई पार्किंग का निर्माण भी किया गया है तथा दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु मंदिर व प्रशासन द्वारा व्यवस्था को सुचारू करने के लिए कार्यकर्ता व पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।