आपणी हथाई न्यूज, गुरुवार की दोपहर भीलवाड़ा में सरेराह मोटरसाइकिल सवार युवकों ने दो सगे भाइयों पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिससे एक युवक की मौत हो गई वही दूसरा इस घटना में घायल हो गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। बरहाल प्रशासन ने मामलें की गंभीरता को देखते हुए इंटरनेट की सेवाएं अगले 48 घन्टो के लिए रोक दी है।
क्या है मामला
पुलिस के मुताबिक दो सगे भाई इब्राहिम पठान उर्फ भूरा और कमरूद्दीन उर्फ टोनी भीलवाड़ा के बड़ला चौराहे से हरणी महादेव की तरफ जा रहे थे। इस दौरान दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दो बाइक पर चार बदमाश आए और दोनों को चौराहे पर ही घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने दोनों पर 3 राउंड फायरिंग की। एक गोली इब्राहिम पठान को लगी, जिसकी मौत हो गई। वहीं उसका भाई टोनी घायल हो गया है। आस-पास के लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही बदमाश भाग गए। चौराहे पर सरेआम हुई इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने नाकाबंदी की, पर हत्यारे हाथ नहीं आए। हालांकि पुलिस सीसीटीवी के जरिए बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है। इस मामलें को लेकर मुस्लिम समुदाय ने कहा है कि वे अमन चैन चाहते है लेकिन अगर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नही किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।