आपणी हथाई न्यूज, चीन के हालात इन दिनों ठीक नही चल रहे है एक ओर चीन की अर्थव्यवस्था में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है तो दूसरी ओर कोरोना के चलतें चीन ने 152 शहरों में आंशिक और पूर्ण लॉक डाउन लगा रखा हैं , हालांकि बीजिंग को में सिर्फ कुछ स्टोर और मॉल को बंद किया गया है बाकी पूरा बीजिंग खुला है।
अब खबर आ रही है कि चीन में कोरोना की वजह से लगाए गए सख्त लॉकडाउन के ख़िलाफ़ अब लोगों के सब्र का बांध टूटने लगा है। दक्षिणी चीन के ग्वांगज़ो शहर में लोग कोरोना के इस लॉकडाउन को तोड़ कर घरों से बाहर निकल आए और तैनात किए गए पुलिस से भिड़ गए, इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई। खबरों के मुताबिक ग्वांगज़ो के कई वीडियो फ़ुटेज में लोग पुलिस वाहनों में तोड़-फोड़ करते दिख रहे हैं, कुछ लोग कोविड कंट्रोल के लिए लगाए गए बैरियर को भी तोड़ रहे हैं। इन मज़दूरों का कहना है कि पाबंदियों की वजह सेल अगर वो काम पर नहीं पहुंच पाते हैं तो उनका वेतन रोक दिया जाता है.