आपणी हथाई न्यूज,मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को साइकिल रैली निकाली गई।
इसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के साइकिल धावकों ने भाग लिया। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने भी साइकिल चलाकर पात्र और वंचित लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का संदेश दिया किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने साइकिल रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर दुर्गादास सर्किल, चौधरी भीमसेन सर्किल तथा गजनेर रोड ओवर ब्रिज होती हुई महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के पास स्थित गुरुदेव साइकलिंग एकेडमी परिसर में संपन्न हुई।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी कलाल ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में मतदान का अधिकार सबसे महत्वपूर्ण है। मतदान के लिए वोटर का नाम मतदाता सूची में होना अनिवार्य होता है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय समय पर मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने के लिए विशेष अभियान चलाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इसी श्रृंखला में बुधवार को प्रारंभ हुए मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के प्रति आमजन में जागरूकता के उद्देश्य से साइकिल रैली निकाली गई।
इस दौरान स्वीप की नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश, बीकानेर पश्चिम के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) पंकज शर्मा, गुरुदेव साइक्लिंग अकेडमी के मुख्य कोच किशन कुमार पुरोहित, स्वीप के सह प्रभारी हरिशंकर आचार्य, गोपाल जोशी, निर्वाचन शाखा के एस. के. पुरोहित, महाराणा प्रताप अवार्डी रामकरण जाट, अंतरराष्ट्रीय साइकिल धावक मानव सारडा, राष्ट्रीय खेल स्वर्ण पदक विजेता कविता सियाग, तरूणा, शिवरतन, दिलिप कस्वा आदि मौजूद रहे।