आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर में बीते माह वूलन व्यापारी के साथ ठगी होने के बाद अब बीकानेर के नामी फार्मा व्यवसायी धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। बीकानेर के नामी फार्मा व्यवसायी मित्तल फार्मा के प्रोपराइटर विनय मित्तल के साथ दस लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीकानेर के मॉर्डन मार्केट निवासी मित्तल फार्मा के प्रोपराइटर विनय मित्तल की रिपोर्ट पर शीनू रस्तोगी निवासी दिल्ली, रूचि रस्तोगी और प्रबंधक, नीरज रस्तोगी फार्मा इनकारपोरेशन देहरादून के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज किया गया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह मित्तल फार्मा मॉर्डन मार्केट बीकानेर का प्रोपराइटर है तथा फर्म मित्तल फार्मा दवाइयों के थोक विक्रय का काम करती है। आरोपियों ने उसे बाजार भाव से कम भाव में दवाइयां उपलब्ध कराने का झांसा देकर बेईमानीपूर्वक फर्जी एवं कूटरचित जीएसटी के बिल बनाकर उसकी ओर से दिए गए दस लाख रुपए हड़प लिए।