बीकानेर पुलिस की सजगता के चलते बैंक डकैती की बड़ी योजना बना रहे बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं। पूगल थाना अधिकारी विकास बिश्नोई के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस गश्त के दौरान पुलिस एक नकली नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका जिसमें 6 बदमाश सवार थे और यह बदमाश बैंक डकैती की योजना बनाकर मौके पर पहुंचे थे और एसबीआई बैंक में डकैती करने की फिराक में थे लेकिन उनके मंसूबों पर पुलिस ने पानी फेर दिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गश्त के दौरान संदिग्ध बदमाशों से जब पुलिस ने पूछताछ की तब बैंक डकैती की योजना का खुलासा हुआ।
बीकानेर पुलिस की सजगता के चलते बड़ी बैंक डकैती को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने बदमाशों को दबोच लिया बताया जा रहा है कि पूगल से पहले आरोपी खाजूवाला में भी बैंक डकैती की योजना बना रहे थे लेकिन वहां भी सुरक्षा व्यवस्था के चलते वारदात को अंजाम नहीं दे पाए और पूगल में पुलिस की मुस्तैदी की वजह से आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए।
आरोपियों की गाड़ी में बेसबॉल के डंडे,मिर्च पाउडर, पेचकस, अवैध शराब सहित संदिग्ध सामान भी मिले हैं। आरोपियों की गिरफ्त में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।