बीकानेर में डेढ़ माह पहले हुई करोड़ों रुपए के हीरे जवाहरात की लूट के आखिरी आरोपी बस ड्राइवर को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।पुलिस की जांच के मुताबिक बीकानेर से अहमदाबाद के बीच बस चलाने वाले इस ड्राइवर को पता था कि कुछ लोग उसकी बस में करोड़ों रुपए के हीरे-जेवरात लेकर बीकानेर जाते हैं। उसी ने अपने साथियों को बोलकर इस लूट को अंजाम की साजिश रची थी।
बस ड्राइवर राजाराम विश्नोई की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले
तोलाराम, सतीश मोची, इरफान उर्फ मोडिया, वसीम अकरम व रवि मोदी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
आपको बता दें सितम्बर के अंतिम सप्ताह में बीकानेर में लगभग पौने दो करोड़ रुपए के हीरे जवाहरात की लूट हुई थीज़ लूट होने की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को कुछ ही घंटों में पकड़ भी लिया था इस दौरान पुलिस ने आरोग्य द्वारा फायरिंग करने की बात भी कही गई थी। इस लूट के अंतिम आरोपी राजाराम बिश्नोई को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।