बीकानेर में आज गर्म वस्त्र के अस्थायी बाजार में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। भीषण आग पर काबू पाने के लिए फायर फाइटर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ी। अचानक लगी भीषण आग से आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया और मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठे हो गए।
रतन बिहार मंदिर के पास बने लुधियाना मार्केट में आज भीषण आग लगने से लगभग 15 से ज्यादा दुकानें जलकर स्वाह हो गई। आग लगने का स्पष्ट कारण तो पता नहीं चला लेकिन मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार मार्केट में आग बारात में छोड़े गए पटाखा की वजह से लगी। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा भी आग को बुझाने का प्रयास किया गया। आग इतनी भीषण थी कि प्रथम प्रयासों में आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
आग लगने की सूचना के साथ ही वहां सैकड़ों की तादात में लोग इकट्ठा हो गए प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर मौजूद पुलिस ने भीड़ को घटनास्थल से थोड़ा दूर किया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी तेज थी की सर्द हवाओं में भी दूर से आग की तपन महसूस की जा सकती थी और आग की लपटें लगभग 10 फीट से ऊपर उठ रही थी। जानकारी के अनुसार एक-दो दिन में बाजार का होना था विधिवत शुभारंभ।