बीकानेर के रानी बाजार क्षेत्र स्थिति होटल के आगे खड़ी एक ट्यूरिस्ट मिनी बस में आग लगने से बस जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। रानी बाजार स्थित होटल भारत के बाहर खड़ी यह बस गुजरात की थी।
दरअसल गुजरात के कुछ ट्यूरिस्ट गुजरात से पंजाब घूमने गए थे और पंजाब से वापिस गुजरात जाते हुए बीकानेर में रात्रि विश्राम करने के लिए रानी बाजार स्थित होटल में रुके लेकिन देर रात बस में आग लग गई बताया जा रहा है बस में गैस सिलेंडर रखा था और उस गैस सिलेंडर में आग लगने की वजह से पूरी बस जलकर खाक हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त बस में कोई भी यात्री नहीं था और साथ ही जहां यह बस खड़ी थी उसके आसपास भी बस खड़ी थी लेकिन उन तक आग नहीं पहुंची जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।