बीते दिनों उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक को ब्लास्ट से उड़ाने की साजिश का खुलासा हो चुका है। रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त करने की साजिश के पीछे किसी आतंकी या नक्सली कनेक्शन सामने नहीं आया है बल्कि जमीन से जुड़े मिलने वाले मुआवजे से नाराज व्यक्ति द्वारा ब्लास्ट किया गया।
उदयपुर रेलवे ट्रैक ब्लास्ट मामले को लेकर राजस्थान एटीएस-एसओजी द्वारा बताया गया कि यह पूरा मामला जमीन अधिग्रहण से जुड़ा है। विस्फोट रेलवे ट्रैक के लिए जमीन अधिकरण की एवज में कम मुआवजा दिए जाने के विरोध में किया गया। इस मामले में एक नाबालिग सहित चार लोगो को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है।