नत्थूसर गेट के बाहर गोकूल सर्किल के पास स्थानीय सूरदासाणी बगेची में चल रहे त्रिदिवसीय भैरवाष्टमी के तीसरे दिन आचार्य पं प्रहलाद व्यास के सानिध्य में गणेष पूजन कर के किया गया।गणेष पूजन दीनबंधू पुरोहित, अजय कुमार पुरोहित, अमित कुमार पुरोहित, विनय पुरोहित, प्रवीण चूरा सपत्नीक द्वारा करवाई।आयोजक राजकुमार पुरोहित ने बताया कि भैरवाष्टमी के दिन भैंरू जी के जन्मोत्सव पर सुबह भैरू जी का पंचद्रव्य, 11 किलो पंचामृत व सरसों के तेल से अभिषेक हआ।तीसरे दिवस के कार्यक्रम प्रभारी पंकज व्यास ने बताया कि सियाणा कोडाणा भैंरूनाथ की चौकी व दरबार को रंग बिरंगी रोषनी, गुब्बारों व पुष्प मालाओं से सजाया।
किशन व्यास ने बताया कि पं0 अमित पुरोहित एवं उनकी टीम द्वारा भैंरू जी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया तथा चांदी के मुकुट तुरा किलंगी सहित व छत्र द्वारा द्वारा सुषोभित किया गया।इसी कार्यक्रम में सियाणा मंदिर में संजीव व्यास व टीम द्वारा सियाणा प्रतिमा के सोने के वर्क से श्रृंगार किया गया।शाम को भैंरूनाथ के छप्पन भोग लगाया गया।छप्पन भोग पष्चात् भैंरू जी की महा आरती की गई जिसमें अनेक श्रृद्वालुओं ने हिस्सा लिया।हर वर्ष की भॉंति आरती पश्चात् केसर दुध व मेवा युक्त राबड़िये का प्रसाद वितरित किया गया।रात को मंदिर प्रांगण में भजन संध्या रखी गई जिसमें बीकानेर के मुख्य कलाकार बृजरतन पुरोहित, मनोज रंगा, डा0 आदेष सहित अनेंक कलाकारों ने प्रस्तुतियॉं दी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक, करनीदान, अंजलि, बंसत, मीकू, गुड़िया, निखिल, प्रीति, उमा, जीविका, जीतू जोषी सहित अनेक सहयोगकर्ताओं का सहयोग रहा ।