बालिका शिक्षा के साथ बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु हल्दीराम एजुकेशनल सोसायटी निरंतर कार्य कर रही है। बालिका शिक्षा के साथ-साथ खेल के जरिए छात्राओं की प्रतिभा को आगे लाने के लिए हल्दीराम एजुकेशनल सोसायटी के सहयोग से बनाए गए बॉस्केटबॉल सिंथेटिक कोर्ट पर जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
बीकानेर की बालिकाओं को खेल में उच्च स्तरीय सुविधाएं हल्दीराम के नए बनाएंगे कोर्ट के माध्यम से मिल रही है।हल्दीराम के प्रतिनिधि रमेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि हल्दीराम ग्रुप के चेयरमैन मनोहर लाल अग्रवाल ने बीकानेर की बालिकाओं को खेलों के माध्यम से आगे बढ़ावा देने के लिए ही उच्च स्तरीय कोर्ट का निर्माण करवाया है। आज बीकानेर की बालिकाओं को खेलते हुए देख खुशी हो रही है आने वाले समय में खेलों के माध्यम से बालिकाएं बीकानेर का नाम रोशन करें।