आपणी हथाई न्यूज, प्रदेश में लूटपाट की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है शुक्रवार को जोधपुर जिलें के फलोदी तहसील में दिन दहाड़े एक व्यापारी के साथ लूट की वारदात हो गयी। कार में सवार होकर आए लुटेरे 81 लाख रुपये लूट कर ले गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।जहां व्यापारी ने उनसे रुपये बचाने का प्रयास भी किया पर लुटेरों के द्वारा फायरिंग की गई जिसके बाद कार में सवार होकर सभी लुटेरे भाग गए। घटना के बाद पुलिस को इत्तला दी गई और कई जगह नाकेबंदी भी कराई गई है । लुटेरों द्वारा लगातार रेकी किये जाने की बात सामने आ रही थी।
जानकारी के अनुसार राईका बाग में मोक्ष ट्रेडिंग कंपनी के मालिक 60 साल के रमेश कुमार गुलेच्छा उर्फ सेठूजी नई सड़क स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से 50 लाख और एक व्यापारिक फर्म से 31 लाख रुपए लेकर स्कूटी से राईका बाग होते हुए अपने घर जा रहे थे । इस दौरान राईका बाग में एसएमबी स्कूल के पास एक कार उनकी स्कूटी के आगे आकर रुकी।
एक बदमाश ने रमेश कुमार को स्कूटी से धक्का देकर रुपए से भरा बैग छीनकर कार में बैठ गया। व्यवसायी उठा और कार में घुस बदमाश को पकड़ कर बाहर खींच लिया। एक बार तो बैग छीन लिया , लेकिन तभी कार से एक बदमाश और बाहर आया और बैग लेकर गाड़ी में घुस गया। रमेश कुमार बदमाशों का पीछा करने लगे तो पिस्तौल से फायर कर दिया, गोली उनके पेट के बांई ओर छुते हुए निकल गई । इससे खून बहने लगा। लुटेरे कार लेकर पोकरण रोड की ओर भाग निकले। व्यापारी को भी फलौदी के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस की जांच के अनुसार रमेश कुमार का कपास व रायड़ा का बिजनेस है। वारदात स्थल से थोड़ी दूरी पर उनकी शॉप है। वहीं घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस ने टीम बनाकर लुटेरों के पकड़ने के प्रयास तेज किए हैं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।