आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर से श्री डूंगरगढ़ तहसील के बाड़ेला गांव में चौथाराम नायक की मौत का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार 18 नवंबर को कालू भगत के डेरे पर बने कुंड में 4 दिनों से लापता व्यक्ति का शव मिलने की घटना दर्ज करवाई गई थी, पुलिस ने मर्ग जांच करते समय मामला संदिग्ध लगने पर थोड़ी गहराई से जांच पड़ताल की तो मामला हत्या का सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने इस राज से पूरी तरीके से पर्दा उठा दिया।
श्रीडूंगरगढ़ में मृतक चौथा राम की पत्नी कमला उसके प्रेमी भंवरलाल नायक,बाड़ेला निवासी तांत्रिक काननाथ नायक मृतक के पुत्र गोविंद राम नायक और सहयोगी गज्जू सिंह राजपूत के खिलाफ मृतक के भाई ने हत्या करने और सबूत मिटाने के लिए शव को कुएं में डाल देने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं । जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ कर रहे है।
क्या था मामला
डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बाड़ेला में कालूराम नायक अपने आप को सिद्ध तांत्रिक बताते हुए कालू भगत डेरा संचालित करता था और छोटी मोटी घरेलू परेशानियां लेकर अंधविश्वास की शिकार कई महिलाएं यहां पर आती थी इन्हीं में से एक नापासर क्षेत्र के गुसाईसर छोटा की कमला देवी नायक भी यहां आती थी इस दौरान उसके कालूराम नायक के साथ प्रेम संबंध बन गए है इसकी भनक लगने के बाद कमला के पति चौथाराम ने इसका विरोध किया तो कमला ने अपने प्रेमी सेरूणा थाना क्षेत्र के गांव राजपुरा निवासी भंवरलाल नायक तांत्रिक कालू भगत के साथ मिलकर चौथाराम को कुंड में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी पुलिस को गुमराह करने के लिए चौथा राम के पुत्र गोविंद राम ने इस संबंध में एक मर्द दर्ज करवाई और इस घटना को सामान्य आत्महत्या जैसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास भी किया।