पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के एक बयान ने राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर गर्मी बढ़ा दी है। आमतौर पर सियासी बयान देने से बचने वाले सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री मोदी की मानगढ़ धाम में दिए संबोधन को लेकर दिए अपने बयान की वजह से सुर्खियों में है।
सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए बेहद गंभीर प्रतिक्रिया देते हुए अशोक गहलोत की तुलना गुलाम नबी आजाद से कर दी। सचिन पायलट ने कहा कि “कल जिस तरह प्रधानमंत्री ने बढ़ाई की वह काफी दिलचस्प है क्योंकि जिस तरीके से गुलाम नबी आजाद कि प्रधानमंत्री ने सदन में तारीफ की उसके बाद क्या हुआ यह सब सब जानते हैं।”
आपको बता दें कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानगढ़ धाम में मुख्यमंत्री गहलोत की तारीफ करते हुए उन्हें सीनियर मुख्यमंत्री कहां इसी बात को लेकर सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री गहलोत पर तंज कसा क्योंकि इससे पहले गुलाम नबी आजाद के बारे में नरेंद्र मोदी ने सदन के अंदर गुलाम नबी आजाद की तारीफ की थी और उसके थोड़े समय बाद ही गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस को छोड़ दिया था।
सचिन पायलट का यह बयान अब राजस्थान की सियासत में एकबार फिर तूफान ला सकती है।