आपणी हथाई न्यूज,उज्बेकिस्तान ने भारत में बनी कफ सिरप से 18 बच्चों की मौत का आरोप लगाया है। उज़्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि कफ़ सिरप DOC -1Max का सेवन करने के बाद 18 बच्चों की मौत हुई है। यह दवा नोएडा की marion biotech द्वारा बनाई जाती है। उज्बेकिस्तान मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि सिरप के एक बैच के लेब टेस्ट में एथिलीन ग्लाइकोल मिला है जो कि एक जहरीला पदार्थ है। इस दवा को बिना डॉक्टर की सलाह पर घर पर बच्चों को दिया गया था। साथ ही मानक खुराक से ज्यादा खुराक बच्चों को दी गई। उज्बेकिस्तान ने अपने 7 कर्मचारियों को बर्खास्त भी कर दिया है। क्योंकि वह समय रहते इस स्थिति को संभाल नहीं पाए और जरूरी कदम भी उठाने में नाकाम रहे वहीं दूसरी ओर उज्बेकिस्तान के नोएडा स्थित दवा निर्माता कंपनी पर लगे आरोप के बाद भारत ने जांच शुरू कर दी है। भारत में उत्तर प्रदेश ड्रग लाइसेंस अथॉरिटी से भी संपर्क किया है। ताकि दवा कंपनी के खिलाफ जांच शुरू की जा सके। बताया जा रहा है कि केंद्र और राज्य की ड्रग्स रेगुलेटर में भी जॉइंट इंक्वायरी कर रही है।