आपणी हथाई न्यूज, गुजरात में इन दिनो चुनावी मौसम है इस बीच बॉलीवुड एक्टर और नेता परेश रावल अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गुजरात में परेश को कैम्पेन करते देखा गया था। इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर उनकी खूब आलोचना हो रही है। गुजरात में परेश रावल अपनी पार्टी बीजेपी का प्रचार करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया और कुछ ऐसा बोल गए जिससे जनता भड़क गई है।अपनी स्पीच में परेश रावल ने रोहिंग्या मुस्लिमों का जिक्र किया और मुश्किलों में फंस गए।
क्या बोले परेश रावल?
गुजरात के वलसाड में परेश रावल ने गुजराती भाषा में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने महंगे गैस सिलेंडर और रोजगार की मांग को लेकर सरकार की तरफ से सफाई देने की कोशिश की, इस दौरान परेश रावल ने कहा, ‘गैस सिलेंडर महंगा है लेकिन ये सस्ता हो जाएगा. लोगों को रोजगार भी मिल जाएगा, लेकिन क्या होगा जब रोहिंग्या मुस्लिम और बांग्लादेशी आपके आसपास रहने लगेंगे। जैसा कि दिल्ली में हो रहा है। तब आप गैस सिलेंडर का क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?’ इस बयान के बाद विवाद बढ़ता देख परेश रावल ने माफी भी मांग ली।