आपणी हथाई न्यूज,विशेष बच्चों को सहयोग करने की बजाय उनको भविष्य के लिए मजबूत बनाने के लिए प्रयास करने चाहिए ताकि वह समाज में अपने आप को परिभाषित कर सके। ये उद्गार जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने रविवार को गांधी पार्क में नारी शक्ति संस्थान और युवा अगेंस्ट इलिटरेसी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रन फॉर एजुकेशन के शुभारंभ अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों की शिक्षा रोजगार आवास आदि के लिए हम कोई ठोस कदम उठाएं तो वह ज्यादा उपयोगी साबित होगा। उनके लिए कोई स्थाई कार्य सोचा जाए उसके सुखद परिणाम सामने आते हैं। मैराथन रैली को मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल,पर्वतारोही डॉ सुषमा बिस्सा,क्लब अध्यक्ष मधु खत्री,विशिष्ट अतिथि जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पच्चीसिया,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अबरार पंवार खत्री मोदी समाज के अध्यक्ष राम अरोड़ा,लायंस क्लब के अध्यक्ष अशोक बंसल,रामदेव राठी,राकेश जाजू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अध्यक्ष मधु खत्री ने बताया कि रैली को जूनागढ़ से रवाना होकर पब्लिक पार्क होते हुए सूरसागर के पास संपन्न हुई। जहां पर बच्चों को टी-शर्ट कैप शिक्षण सामग्री भोजन सामग्री आदि के पैकेट वितरित किए गए। पूर्व में अतिथियों का स्मृति चिन्ह पौधा देखकर सम्मान किया गया। संस्थान की पदाधिकारी मंजूषा भास्कर,संजू खत्री,सुहानी शर्मा,कविता,हंसा बंसल,शैली,सुजाता ने वंदे मातरम जन मन गण की प्रस्तुति से कार्यक्रम का आगाज किया। युवा अगेंस्ट इलिटरेसी संस्थान के प्रशांत,यश,हिमांशु,मनीषा,सचिन,विपिन ने मैराथन के संचालन के दायित्व को संभाला। मैराथन के लिए जिला प्रशासन के अलावा पुलिस प्रशासन,कोठारी मेडिकल हॉस्पिटल, जिला उद्योग संघ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, लायंस क्लब सहित अन्य संस्थाओं का सहयोग रहा। मधु खत्री ने बताया कि संस्थान की ओर से नए वर्ष में संस्थान द्वारा सामाजिक कार्यों की श्रृंखला का आयोजन शुरू किया जाएगा। जिसमें स्थानीय स्तर पर सभी वर्गों के लिए कार्य किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने मैराथन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।