कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी की महिला विंग की हुई बैठक कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी की बैठक संस्था के कार्यालय में हुई! जिसमें महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य कर रही कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी की महिला विंग की सदस्यों ने भाग लिया! संस्था के संरक्षक राजकुमार किराडू ने जानकारी देते हुए बताया संस्था की महिला विंग का गठन अभी पिछले कुछ दिनों में ही हुआ है! विंग की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा महिला विंग के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने हुआ और रोजगार हेतु महिलाओं बालिकाओं के लिए प्रयास किया जा रहा है !आज की इस मीटिंग में मंजू टॉक, सपना तवर, गुड्डी गहलोत ,मोनिका खत्री, माया खत्री, मीनू मोदी ,शारदा नायक, भावना सिंधी, बाला स्वामी, अर्चना नागल ,वंदना जोशी, कांता गहलोत आदि महिलाओं ने हिस्सा लिया तथा अपने अपने विचार रखें जिसमें बाला स्वामी मोनिका खत्री वंदना जोशी इत्यादि महिलाओं ने बताया की महिलाओं के रोजगार के क्षेत्र में सिलाई से जुड़े कार्य उनको दिए जाएं तो वह ये कार्य आसानी से कर सकती हैं !वही मंजू टॉक भावना सिंधी व सपना तवर ने अपने विचार रखते हुए बताया की ब्यूटीशियन के क्षेत्र में बहुत सी महिलाएं ब्यूटीशियन का कोर्स किए हुए हैं उन्हें भी एकत्रित कर एक संगठित समूह के रूप में कार्य देखकर रोजगार दिया जा सकता है।
कांता गहलोत ने बताया की पापड़ बड़ी के क्षेत्र में महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकते हैं गुड्डी गहलोत अर्चना लागल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि महिलाओं व बालिकाओं को रोजगार के साथ-साथ खेल के लिए भी प्रोत्साहित करना चाहिए मीनू मोदी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा किस जिस क्षेत्र में जिस तरह की महिलाएं कार्य कर सकती है उन्हें उन्हीं के हिसाब से रोजगार उपलब्ध करवाने का प्रयास करना चाहिए !शारदा नायक ने कहां संगठित महिलाएं किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कार्य करने में समर्थ हैं महिलाओं को सिर्फ संगठित होने की आवश्यकता है ! संस्था के अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी ने बताया कि यह विंग किसी सरकारी या गैर सरकारी अनुदान के बिना कार्य करे ! इसमें महिलाओं और बालिकाओं के लिए 4 तरह के स्टेप में कार्य किया जाए! पहला एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार किया जाएगा जिसमें शिक्षित डिप्लोमा होल्डर अनुभवी महिला बालिकाओं के डाटा इकट्ठा कर उन्हें उनके हुनर के हिसाब से किसी ऑफिस, संस्था, फैक्ट्री, कंपनी मैं बातचीत कर उनकी सुरक्षा ध्यान में रखते हुए यह विंग उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास करे! दूसरे चरण में ऐसी महिलाएं बालिकाएं जिनके पास हुनर है जो कुछ कार्य जानती हैं लेकिन किसी कारण अपने घर से दूर जाकर कार्य नहीं कर सकती हैं उन्हें उन्हीं के घर के पास महिलाओं के समूह में किसी फैक्ट्री या बड़े उद्योग उद्योग से बात करके वहां से उन्हें कच्चा माल लेकर उनसे कच्चे माल को तैयार करवा कर वापस फैक्ट्री तक दिया जाए इस तरीके से उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाए ! तीसरे चरण में ऐसी महिलाएं बालिकाएं जो किसी हुनर को जानती है जिनमें कुछ काबिलियत है लेकिन उनके अनुरूप कोई भी फैक्ट्री उद्योग जॉब वर्क का कार्य नहीं दे रहा है तो उन्हीं के घर के पास जहां वह सुगम तरीके से पहुंच सकें उद्योग पतियों, बड़ी संस्थाओं, समाजसेवियों से बात करके उन्हें लघु उद्योग स्थापित कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाए! चौथे चरण में ऐसी महिलाएं बालिकाएं जिन्हें किसी प्रकार का कोई कार्य आता नहीं है जो अशिक्षित हैं और उन्हें रोजगार की अत्यंत आवश्यकता है उन्हें भी शिक्षित कर उनकी स्वरुचि अनुसार उन्हें प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाए