आपणी हथाई न्यूज,बोथरा काॅम्प्लेक्स स्थित अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) जिला शाखा, बीकानेर में युसीईटी ईकाई की बैठक रखी गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने की। युसीईटी की विभिन्न मांगों पर गहन चर्चा हुई।
युसीईटी के अशैक्षणिक कार्मिकों की पी.एफ. राशि श्रम कानूनों के विरूद्ध काटे जाने एवं वेतन बढोत्तरी रोके जाने के सम्बंध में पधारे हुुए अशैक्षणिक कार्मिकों ने अपनी पीड़ा अध्यक्ष के सामने रखी।
इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने अपने उद्बोधन में अशैक्षणिक कार्मिकों को सम्बोधित करते हुुए कहा कि आप यदि संगठन में पूर्ण विश्वास रखते हो तो संगठन आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर आपके हर एक मांग राज्य सरकार एवं कुुलपति से मनवाने के लिये तत्पर रहेगा। जिलाध्यक्ष विजय सिंह राठौड ने कहा कि युसीईटी ईकाई के कार्मिकों के साथ कुठाराधात किया जा रहा है, जिसका पुरजोर विरोध किया जायेगा। आवश्यकता पडी तोे इस आन्दोलन को राज्य व्यापी रूप भी दिया जा सकता है।
तकनीकी महासंध प्रदेशाध्यक्ष रमेशचन्द्र उपाध्याय ने बताया कि युसीईटी के अशैेक्षणिक कार्मिकों केे लिये हमने समय-समय पर इनके साथ कई लडाइयां लडीं हैं, अब समय आ गया है कि हक औैर हकूक की लडाई में महासंघ इन्हे न्याय दिलाने के लिये तत्परता से कार्य करेगा।
मजदूर प्रकोष्ठ के आर. एस. हर्ष ने कार्मिकों को विश्वास दिलाया कि आपकी लडाई युुद्ध स्तर पर लडी जायेगी, आपकी लडाई की अलख को धार देते हुुुए कुुम्भकरणीय नींद में सोये हुए बीटीयू प्रशासन को जगाया जायेगा।
यूसीईटी ईकाई अध्यक्ष रमेश उपाध्याय ने बताया कि अशैक्षणिक कार्मिकों के द्वारा वर्ष 2022 में अनेकों बार लिखित रूप से कुलपति महोदय को अवगत करवाया किन्तु प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी और अशैक्षणिक कार्मिक की सुनवाई आज तक नहीं हुई है।
महासंघ ने तय किया है कि 27 दिसम्बर को कुलपति महोदय का घेराव करके हल्लाबोल किया जायेगा।
इस अवसर पर के.सी. ओझा, जितेन्द्र देवड़ा, आनन्द ओझा, मीनाक्षी खत्री, रामदित्तामल, विष्णू धारीवाल, टीनू जावा, उषा सुथार आदि कार्मिक उपस्थित रहे।