आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर सहित पूरे भारत में हर जन मानस तक रामचरितमानस का पाठ करने वाले भगवान श्री राम के भक्त इन दिनों मैदान में उतर गए है। मौका है यंग स्टार मानस प्रचार समिति के तत्त्वाधान में शुरू हुए पाठी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का। आज से इस खेल टूर्नामेंट का आगाज हो गया है। इस खेल टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही है। यंग स्टार के अध्यक्ष रूपकिशोर व्यास ने आपणी हथाई से बातचीत में बताया कि मंगलवार को इसका विधिवत उदघाटन हुआ इस मौके पर अतिथि के तौर पर पधारें राजेश चुरा,विकी चड्ढा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष वेद व्यास, जसराज सिंवर,पवन माकड़ उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट के पहले दिन दो मैच धरणीधर खेल मैदान में हुए जिसमें जामवंत वर्सेज बाली इलेवन के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें जामवंत इलेवन ने मुकाबले में जीत दर्ज की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सुनील व्यास रहे। दूसरा मुकाबला केवट वर्सेज नल इलेवन के बीच हुआ जिसमें नल इलेवन ने मैच जीत लिया। इस मैच के मेन ऑफ द मैच संदीप मारू रहे।
यंगस्टर मानस प्रचार समिति प्रायोजक रामलाल श्रीदेवी का चरित्र बल ट्रस्ट द्वारा इस लीग में विशिष्ट अतिथियों के स्वागत समिति में महेंद्र चुरा, शिवकुमार कल्ला(सीटू कल्ला) नारायण पुरोहित अजीत धामू, अजय मारू, शिवजी सेवग, तुलसीदास पारीक,, जय प्रकाश व्यास, शिव कुमार आचार्य उपस्थित रहे।