आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार पर मार्क्स के बदले अस्मत मांगने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं साथी प्रोफ़ेसर पर बिचौलियों के जरिए स्टूडेंट को झांसे में लेने के लिए ब्लैकमेल करना महंगे गिफ्ट का लालच देने जैसे आरोप भी सामने आए हैं। गिरीश परमार पर पहले से ही दो एफ आई आर दर्ज है अब एक और f.i.r. दर्ज की गई है । मोदी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की एक छात्रा ने एफआईआर दर्ज कराई है जिसकी जांच एसआईटी (SIT) करेगी। युवती ने आरोप लगाए हैं कि उससे पास करवाने की एवज में रिश्वत मांगी गई साथ ही शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास भी किया गया। वहीं से पहले दादाबाड़ी थाने में 2 मामले दर्ज हुए थे। यह दोनों रिपोर्ट RTU की छात्राओं ने दर्ज कराई थी ,जबकि यह मामला आरके पुरम थाने में दर्ज हुआ है । छात्रों ने गिरीश परमार पर कम मार्क्स देने फेल करने ,फिजिकल रिलेशन बनाने के दबाव के आरोप लगाए थे । बीटेक फाइनल ईयर की छात्रा ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि पहले एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार ने उसे फेल कर दिया बाद में बिचौलिए छात्र के जरिए वह फिजिकल रिलेशन का दबाव बढाने लगा। परेशान होकर जब लड़की ने सुसाइड का मन बना लिया तब उसने यह बात अपने दोस्तों के साथ साझा की तो दोस्तों ने और परिवार वालों ने हिम्मत बंधाई।प्रोफेसर परमार और यूनिवर्सिटी के छात्र अर्पित अग्रवाल के बीच बातचीत ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने प्रोफेसर गिरीश परमार व स्टूडेंट अर्पित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस की जांच और कड़ी पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे भी सामने आए है जिसमें बताया जा रहा है कि आरोपी प्रोफेसर कई कॉल गर्ल्स के संपर्क में है। आरोपी प्रोफेसर मौज मस्ती के लिए मुम्बई और बैंकॉक जाता था। फिलहाल पुलिस की जांच चल रही है।