आपणी हथाई न्यूज,भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 404 रन बनाए। भारत की ओर से दूसरे दिन श्रेयस अय्यर 86 रन बनाकर आउट हुए वहीं आर अश्विन ने 58 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। कुलदीप यादव ने 114 गेंदों पर 40 रन की बहुमूल्य पारी खेली वहीं आखिरी में उमेश यादव ने दो छक्कों की मदद से भारत का कुल स्कोर 400 के पार पहुंचा दिया।उमेश ने नाबाद 15 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज और तैजुल इस्लाम ने चार चार विकेट अपने नाम किए।बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है।तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश की पारी के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर ओपनर नजमुल हुसैन शंटो का पवेलियन भेज दिया है। शंटो को सिराज ने विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। बांग्लादेश का पहला विकेट शून्य के कुल स्कोर पर गिरा। अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने यासिर अली को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। यासिर 17 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए। चायकाल तक बांग्लादेश ने 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए है।