आपणी हथाई न्यूज, भारतीय टीम ने हाल ही में बांग्लादेश में हुई टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का 2-0 से सफाया कर अपनी जीत के झंडे गाड़ दिए है। अब नए वर्ष में श्रीलंका के साथ भारतीय क्रिकेट टीम वनडे सीरीज और टी 20 मैच खेलेगी।
3 जनवरी से शुरू होने वाले टी 20 मुकाबलों और वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा भी हो गई। हार्दिक पांड्या को टी 20 टीम का कप्तान बनाया गया है। वही सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान बनाया गया है। वही वनडे मैचों में रोहित शर्मा ही कप्तानी करेंगे। ऋषभ पंत को दोनों सीरीज से बाहर कर दिया गया है। संजू सैमसन टी 20 सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।
वनडे की संभावित इंडिया इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।
टी20 की संभावित इंडिया इलेवन
हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार
इन तारीखों में होंगें मैच
3 जनवरी 2023: पहला टी20, मुंबई
5 जनवरी 2023: दूसरा टी20, पुणे
7 जनवरी 2023: तीसरा टी20, राजकोट
10 जनवरी 2023: पहला वनडे, गुवाहाटी
12 जनवरी 2023: दूसरा वनडे, कोलकाता
15 जनवरी 2023: तीसरा वनडे, त्रिवेंद्रम