आपणी हथाई न्यूज, राजकीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय सम्बन्ध चिकित्सालय में तीन दिवसीय शिविर का शुभारंभ बुधवार को शिविर प्रभारी उपअधीक्षक डॉ मधुबाला शर्मा के निर्देशन में शुरू हुआ। शिविर में विशेष रोग संधिवात, आमवात, नेत्र रोग, कर्ण रोग, नासा रोग, जोड़ों के दर्द, कमर दर्द, उदर रोग, वात विकार सहित विभिन्न रोगों का इलाज किया जाएगा। शिविर का आयोजन चरक फार्मा के सौजन्य से किया जा रहा है तथा इस अवसर पर चरक फार्मा के एरिया सेल्स मैनेजर विकास आचार्य एवं दवा प्रतिनिधि निम्ब सिंह मौजूद रहे। चिकित्सा शिविर में डॉ सत्य प्रकाश, डॉ महिमा गुजराल, डॉ दीपिका शर्मा, सहकर्मी विक्रम सिंह एवं रतनलाल ने विशेष सेवाएं दी।