आपणी हथाई न्यूज,ट्विटर ,टेस्ला जैसी कम्पनियों के मालिक एलन मस्क हमेशा से ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते है। अब एलन मस्क के एक दावे ने दुनियाभर में सनसनी पैदा कर दी है। दअरसल मस्क की एक और कंपनी है, जो बेहद जटिल टेक्नोलॉजी पर काम करती है हम बात कर रहे हैं Neuralink की,न्यूरल इंटरफेस टेक्नोलॉजी वाली ये कंपनी पिछले दो दिनों से चर्चा में है। कंपनी ने एक चिप बनाई है जो लोगों को दिमाग में लगाई जा सकेगी। इससे इंसानों की डिसेबिलिटी को दूर करने में मदद मिलेगी। खास बात ये है कि मस्क खुद इस चिप को अपने दिमाग में लगवाना चाहते हैं। कंपनी की मानें तो ये चिप आपके दिमाग में आने वाले विचार को पढ़ सकती है. यहां तक की जिसके दिमाग में ये चिप लगी होगी, वो शख्स बिना कुछ बोले मशीनों से बातचीत भी कर सकेगा. फिलहाल इसकी मदद से यूजर्स स्मार्टफोन और कम्प्यूटर जैसे बेसिक डिवाइसेस को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके बारे में बताते हुए मस्क ने कहा, ‘हम इसे लेकर बेहद सावधान रहना चाहते हैं और ये भी कि किसी इंसान के दिमाग में लगाए जाने से पहले ये ठीक तरह से काम करे। मस्क ने बताया कि अगले 6 महीने में संभवतः हम किसी इंसान के दिमाग में Neuralink इंस्टॉल कर सकेंगे. कंपनी की मानें तो ये टेक्नोलॉजी पैरालाइज, नेत्रहीन, मेमोरी लॉस और न्यूरो संबंधित समस्याओं में लोगों की मदद करेगी।