आपणी हथाई न्यूज,हिन्दू तिथि के अनुसार माघ की दशमी को राजस्थान कनलोक देवता बाबा रामदेव का मेला भरता है। यह मेला बीकानेर के सुजानदेसर में भी भरता है। मंगलवार को माघ दशमी है और प्रशासन की और से उचित व्यवस्था देखने को नही मिल रही हैं।
भागीरथ नंदनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया की प्रशासन की तरफ से पूरी तरह से अनदेखी कर रहा है। पारंपरिक दो रास्ते तो बिल्कुल बंद पड़े हैं पिछले 10-15 सालों से मुख्य रास्ता गंगाशहर से सुजानदेसर आता है उसमें गंगाशहर चौराहे से लेकर चांदमल भाग तक बिल्कुल क्षतिग्रस्त रोड है । 2 सालों से प्रशासन को कई बार कहने पर भी ध्यान नहीं दिया और दो दिवसीय मेले के अंदर कम से कम डेढ़ लाख से अधिक दर्शनार्थी पहुंचेंगे। जिसमें मोडाराम जी के भट्टे से लेकर के बद्री भैरव तक का रास्ता था जो पिछले 15 सालों से बन्द पड़ा है। देदानी मोहल्ले रामनाथ जी कुटिया से होते हुए श्रीरामसर सरकारी स्कूल के पीछे से होते हुए जनता प्याऊ तक जाता है वह रास्ता भी पिछले 10 सालों से जाम पड़ा है मगर कोई सुध लेने वाला नही है।