बीकानेर में आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने थानाधिकारी के लीडर को ट्रैप कर पुलिस सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। बीकानेर एसीबी टीम ने आज कार्रवाई करते हुए नया शहर थानाधिकारी के रीडर बुधराम बिश्नोई को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
दरअसल परिवादी अक्षय चौधरी ने एनडीपीएस के एक मामले में मुख्य पीड़ित प्रदीप कुमार जो अभी पुलिस कस्टडी में नयाशहर थाने में पुलिस कस्टडी में है उसकी ओर से एक शिकायत एसीबी टीम को दी जिसमें आरोप लगाया गया कि एनडीपीएस प्रकरण जो कोटगेट थाना में दर्ज है और नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल इसकी जांच कर रहे हैं। इस मामले में थानाधिकारी का रीडर बुधराम बिश्नोई पुलिस कस्टडी में आरोपी को परेशान नहीं करने, उनके भाई का नाम भी शामिल नहीं करने की एवज में 50 हजार की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है।
आरोपी बुधराम ने सत्यापन के दौरान 5 हजार की रिश्वत राशि ले ली आज एसीबी टीम द्वारा ट्रैप की कार्रवाई के दौरान रीडर बुधराम को 30 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान एएसपी रजनीश पुनिया सहित एसीबी के कई कार्मिक मौजूद रहे।