बॉलीवुड फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर चलने वाले बॉयकॉट ट्रेंड पर अब केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अपनी नाराजगी व्यक्त की है। ठाकुर ने कहा कि हमारी फिल्में दुनियाभर में अपनी साख बना रही है, बॉयकॉट ट्रेंड से देश का माहौल खराब होता है। मोदी केबिनेट के मंत्री ने कहा कि कई बार माहौल खराब करने के लिए आधी-अधूरी जानकारी के बिना ही लोग टिप्पणी करने लग जाते है, इसी से दिक्कतें खड़ी हो जाती है, ऐसा नही होना चाहिए। अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में फिल्मों को पास करने के लिए सेंट्रल बोर्ड है, अगर कोई समस्या है तो सेंट्रल बोर्ड के सामने बात रखनी चाहिए। अनुराग ठाकुर से पहले पीएम मोदी भी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में फिल्मों पर अनावश्यक रूप से टिप्पणी न करने की सलाह दे चुके है। पीएम मोदी के बयान के बाद शाहरुख खान की फ़िल्म “पठान” के खिलाफ बॉयकॉट ट्रेंड भी सोशल मीडिया पर काफी हद तक कमजोर पड़ चुका है।
मनोज रतन व्यास