बीकानेर वासियों को सर्दी की ठिठुरन से जल्द राहत नही मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर जिले का रात का पारा महज 1.9 डिग्री सेल्सियस रहा,जो सामान्य से कम रहा। बीकानेर में दिन का तापमान भी 21 डिग्री सेल्सियस रहा,जो सामान्य से 3 डिग्री कम रहा है। बीकानेर के पड़ोसी जिलों गंगानगर,हनुमागढ़ और चुरू में भी सर्दी का सितम कम नही होने वाला है। चुरू में न्यूनतम तापमान माइनस 0.5 रहा है। बीकानेर जिले के किसानों को अब मावठ की बरसात का इंतज़ार है, जो अब तक नही हुई है। मावठ की बरखा खेती के लिए फायदेमंद साबित होगी लेकिन तापमान में ज्यादा कमी होने से फसलों को नुकसान होगा। बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों में सर्दी का जोर अगले कई दिनों तक बना रहेगा।
मनोज रतन व्यास