आपणी हथाई न्यूज, सोमवार को मिडिल ईस्ट के कई देशों में आए भूकंप के बाद मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार के भी पार जा सकता है। सबसे ज्यादा नुकसान तुर्किए और उसके पड़ोसी देश सीरिया में हुआ है। अब तक सिर्फ तुर्किए और सीरिया में ही 4300 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। भारत सरकार की ओर से NDRF की टीम राहत सामग्री लेकर भूकम्प पीड़ित देशों में जा रही है। तुर्किए में 1939 में 84 साल पहले भी आए भूकंप में 30 हजार लोगों की जान गई थी। विभिन्न एजेंसियों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि कल आए भूकंप से मरने वालों की संख्या 10 हजार के भी पार जा सकती है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कल के भूकम्प में 4000 से ज्यादा इमारतें जमीदोंज हो चुकी है।
मनोज रतन व्यास