आपणी हथाई न्यूज,दुनिया के सबसे बड़े वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म “यूट्यूब” के नए बॉस भारतीय मूल के नील मोहन बन गए है। नील मोहन इससे पूर्व यूट्यूब के सीपीओ थे और अब सीईओ बन गए है। नौ सालों तक यूट्यूब की सीईओ रही सूसन वोज्सकी के इस्तीफे के बाद नील मोहन को यूट्यूब का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है। नील मोहन ने प्रतिष्ठित स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नील मोहन को साल 2013 में यूट्यूब ने सिर्फ बोनस के तौर पर 544 करोड़ रुपए दिएथे। नील मोहन से पूर्व ही भारतीय मूल के सुंदर पिचाई गूगल के सीईओ है,माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ भी एक भारतीय सत्या नडेला है। इसके अलावा आईबीएम,एडोब,स्टारबक्स जैसी अनेक ग्लोबल कम्पनियों के सीईओ भी भारतीय मूल के है।
मनोज रतन व्यास