राजस्थान राज्य एकीकृत महासंघ से मान्यता एवम मताधिकार प्राप्त राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत के समस्त सदस्यों ने अपनी लंबित मांगो के समर्थन में काली पट्टी बांधकर कार्य किया जिला मुख्यालय से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पीएचसी एवम ब्लॉक स्तर पर भी संगठन के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया।
संगठन के निर्वाचित अध्यक्ष अमित व्यास व पीबीएम हॉस्पिटल के फार्मेसिस्ट कॉर्डिनेटर गंगजाल विश्नोई ने बताया कि फार्मसिस्ट लम्बे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार से आशान्वित है, जिनका आज दिनाक तक राज्य सरकार ने कोई निराकरण नहीं किया है साथ ही माननीय मुख्यमंत्री द्वारा केडर की आधिकारिक घोषणा के दो वर्ष पश्चात भी डीपीसी नही हुई हैं संगठन की मुख्य मांगो में ग्रेड पे 4200, राजपत्रित पोस्ट और समयबद्ध डीपीसी की मांग प्रमुख हैं इसी क्रम में प्रदेशाध्यक्ष आनंद सुरा के नेतृत्व में राज्य के समस्त सेवारत फार्मासिस्ट 6 फरवरी को शहीद स्मारक पर एकदिवसीय धरना देंगे जिसमे जिले से भारी संख्या में फार्मासिस्ट 5 फरवरी रात्रि को बीकानेर से रवाना होंगे।