आपणी हथाई न्यूज़, इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं उससे पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने में लगी है।अब तक कांग्रेस ने कुछ एक जगहों को छोड़कर लगभग सभी ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्त कर चुकी है। अब पीसीसी प्रमुख डोटासरा अपनी टीम को विस्तार करते हुए नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति जल्द ही करने जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो नए जिला अध्यक्षों की सूची तैयार है जिसको जल्द ही सार्वजनिक किया जा सकता है।
इन कारणों से नही हो पाई नई नियुक्तियां
साल 2020 के जुलाई माह में सचिन पायलट और गहलोत गुट के बीच हुई सियासी अनबन के चलते उपजे विवाद के चलते सभी संगठनात्मक पदों को रिक्त कर दिया था जिसके बाद से लगभग सभी जिलों पर जिला अध्यक्षों की नियुक्ति अभी होनी है।
हालांकि दिसंबर 2021 में 13
कांग्रेस ने बीकानेर शहर, दौसा, जैसलमेर, अलवर, बारां, बाड़मेर,जोधपुर शहर उत्तर, जोधपुर शहर दक्षिण और जोधपुर ग्रामीण, झालावाड़, नागौर, राजसमंद, सीकर के लिए जिलाध्यक्ष नियुक्त कर दिए थे इनमें से नागौर, जोधपुर देहात, दौसा,बीकानेर शहर और बाड़मेर के जिला अध्यक्षों का इस्तीफा हो चुका है। जिसके चलते अब 35 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति होनी है।
इसी सप्ताह हो सकती है जिला अध्यक्ष की नियुक्ति
प्रदेश भर में नए जिला अध्यक्ष के नामों को लेकर एक्सरसाइज पूरी कर ली गई है। जब से सुखजिंदर सिंह रंधावा राज्य के प्रभारी बने है तब से राजस्थान कांग्रेस एक्टिव मोड में है यही वजह है अब तक कांग्रेस कुछ एक जगहों को छोड़कर लगभग सभी ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्त कर चुकी है। सूत्रों की माने तो प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित आलाकमान तक नई सूची पर मोहर लगा चुके हैं और उम्मीद की जा रही है कि इस सप्ताह के अंत तक प्रदेश में नए जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जाए।
बीकानेर में नए जिला अध्यक्ष के नामों को लेकर हो रही चर्चा
बीकानेर में नए शहर एवं देहात जिला अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। सूत्रों की मानें तो शहर एवं देहात जिला अध्यक्ष पद पर दो अलग-अलग मंत्रियों के नजदीकी व्यक्तियों के नाम पर मोहर लगी है।
बलदेव रंगा