आपणी हथाई न्यूज, भारतीय पंजाब मूल की निक्की हेली ने अमेरिका में होने वाले 2024 राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाये जाने का दावा किया है। अमेरिका की एक लेखिका और वकील एन कोल्टर ने इस दावे के बाद एक आपत्तिजनक नस्लभेदी टिप्पणी निक्की हेली के खिलाफ की है। कोल्टर ने अपनी इस टिप्पणी में कहा कि तुम वापस अपने देश क्यों नही लौट जाती। कोल्टर ने भारतीय परंपराओं पर भी आपत्तिजनक बयान दिया है। कोल्टर ने कहा कि गायों की पूजा कौन करता है। भारत में तो सब भूखे मर रहे हैं वहां चूहों के मंदिर है। आपकों बता दे राजस्थान के बीकानेर जिले में करणी माता का मंदिर है जहां हजारों की संख्या में चूहे है। चूहें मंदिर में ही रहते है और इन्हें काबा बुलाया जाता है। यहां हजारों लोग प्रतिदिन दर्शन करने और मन्नत मांगने आते है।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के दावा करने वाली निक्की रिपब्लिक पार्टी की ओर से दावा कर रही है। निक्की का परिवार पंजाब का रहने वाला है । निक्की के माता राजकौर और पिता अजीत सिंह रंधावा 1960 में अमेरिका जाकर बस गए थे। निक्की का जन्म अमेरिका में ही हुआ है और निक्की संयुक्त राष्ट्रसंघ में राजदूत और साउथ कैरोलिना की गवर्नर रह चुकी है।