आपणी हथाई न्यूज,आज सुबह 11 बजे के ठीक बाद जब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जब बजट पढ़ना शुरू किया तो बजट भाषण के ठीक तीन चार मिनट बाद ही गहलोत को भारी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी,दरअसल गहलोत 2023-24 की जगह 2022-23 का बजट पढ़ने लगे,गहलोत तो तीन चार पैराग्राफ पढ़ भी गए तब पीछे से सरकारी मुख्य सचेतक मंत्री महेश जोशी ने गहलोत के कान में आकर कहा कि आप तो पिछले साल का बजट पढ़ रहे हो। गहलोत ने पिछले साल की बजट घोषणा “इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना” वाली लाइन जब पढ़ी तब जोशी को लगा ये ड्राफ्ट तो पिछले साल का है।
आनन फानन में गहलोत ने चीफ सेक्रेटरी राजस्थान उषा शर्मा को तलब कर नाराजगी व्यक्त कर इस साल के बजट की कॉपी मंगवाई। इस बीच भाजपा ने पूरे मामले पर विधानसभा में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। स्पीकर सी पी जोशी को सदन आधे घण्टे तक स्थगित करना पड़ा। भाजपा नई तारीख को अब बजट पेश करने की मांग कर रही है, समाचार लिखे जाने तक स्पीकर जोशी विपक्ष को समझाते हुए नजर आए। हालांकि अब बजट अभिभाषण फिर से शुरू हो गया है।
मनोज रतन व्यास