आपणी हथाई न्यूज, चीन की मोनोपॉली है इस खनिज पर भी मगर देश के राजस्थान प्रदेश में कुछ जगहों पर इसके पाए जाने की जानकारी के बाद भारत और राजस्थान की तूती भी बोल सकती है। अगर आपकों हमारी बात अब तक समझ नही आई है तो पूरा विस्तृत रूप से बताते है कि
राजस्थान के उदयपुर, बाड़मेर, जालोर, पाली के आसपास के इलाकों में दुर्लभ खनिज रेयर अर्थ एलिमेंट का खजाना मिला है।अभी शुरूआती सर्वे में कार्बोनाइट और माइक्रोग्रेनाइट चट्टानों में बस्तनासाइट, ब्रिटेलाइट, सिंची साइट और जेनोटाइम रेयर अर्थ एलिमेंट्स का भंडार है ऐसा पता चला है।
रेयर अर्थ एलिमेंट के निर्यात के मामले में अभी तक वैश्विक स्तर पर चीन की मोनोपोली है। करीब 95 प्रतिशत रेयर अर्थ मैटेरियल की आपूर्ति चीन ही करता है। लेकिन जो खजाना अब राजस्थान में मिला है। उसके बाद देश और प्रदेश की तस्वीर बदल सकती है। यही नहीं वैश्विक स्तर पर भारत चीन को मात दे सकता है।
कहा कहा काम आता है ये मिनरल
खनिज विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक रेयर अर्थ मैटेरियल एयरोस्पेस, लेजर, बैटरी, मैगनेट, न्यूक्लियर बैटरी, एक्स रे ट्यूब, सिरेमिक, हाई टेंप्रेचर बैटरी, फ्लोरोसेंट लैंप के साथ ही कैंसर की दवा बनाने में भी काम आता है।