आपणी हथाई न्यूज,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्रदेश के युवा बेरोजगारों को बजट से काफी उम्मीदें थी। मुख्यमंत्री ने स्वयं इस साल के बजट को युवाओं को समर्पित किया था,लेकिन बजट भाषण सुनने के बाद युवा वर्ग में काफी निराशा है। युवाओं को उम्मीद थी कि गहलोत लाख से ऊपर नई भर्तियों की घोषणा करेंगे,लेकिन ऐसा नही हुआ। गहलोत ने बजट भाषण में सिर्फ 30 हजार सफाईकर्मी भर्ती की ही बात की। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि आगामी 16 फरवरी 2023 को गहलोत रोजगार को लेकर राजस्थान विधानसभा में कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकते है। गहलोत को 16 फरवरी को बजट भाषण का प्रतिउत्तर विधानसभा में रखना है, उम्मीद है 16 तारीख को कई नई भर्तियों का ऐलान विधानसभा के पटल से करेंगे।
मनोज रतन व्यास