आपणी हथाई न्यूज,बुधवार को टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड से लगातार चौथी टी-20 सीरीज जीतने की चुनौती रहेगी। बीते चार वर्षों में भारत की यह न्यूजीलैंड के साथ चौथी टी-20 सीरीज है। पिछली तीनों सीरीज भारत ने बिना कोई मैच गंवाएं जीती हैं। इस बार परिस्थितयां अलग हैं। मेहमान टीम पहला मैच जीत चुकी है और लखनऊ में हार्दिक पांड्या की टीम ने बमुश्किल 100 के लक्ष्य को छूकर सीरीज 1-1 से बराबर की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो सकता है हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले।
लेकिन भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का इस सीरीज में नही चल पाना चिंता का विषय है । भारतीय टीम इस फाइनल में मुकाबले में टीम में फेरबदल करें ऐसा होना मुश्किल ही नजर आ रहा है। वही बात करे न्यूज़ीलैंड की तो इस सीरीज में उनकी मध्यक्रम बल्लेबाजी का विफल होना उनके लिए लगातार मुसीबत बनती जा रही है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतः शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल/उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंडः फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।