आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान विधानसभा में आज प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने बजट पेश किया। मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा पेश किए गए बजट पर बीकानेर के युवा नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जहां एक और कांग्रेस के युवा नेताओं ने इस बजट का स्वागत किया है वहीं भाजपा के युवा नेताओं ने बजट को लेकर अपनी नाराजगी जताई है। पढ़े युवा नेताओं की बजट पर प्रतिक्रिया:
यशपाल गहलोत, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने आज पेश किए गए राजस्थान के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की एक बार फिर साबित कर दिया है की कांग्रेस का शासन आमजन का शासन होता है, प्रदेश की जनता की हर तकलीफ को समझते हुए जिस तरह से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बजट पेश किया है हर शहर गांव विधानसभा पंचायत और खास तौर से युवाओं के लिए जो प्रावधान किए है वो सरकार की आम जनता के प्रति जवाबदारी का उदाहरण है
नए गर्ल्स कॉलेज, रोजगार की परीक्षा निशुल्क, चिरंजीवी योजना का बढ़ा हुआ दायरा, नई भर्तियां, ये बताने को काफी है की अशोक गहलोत जो कहते है वो करके दिखाते है।
डॉ सुरेंद्रसिंह,जिला संयोजक
भाजपा बजट टीम
आज राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किए गए राज्य बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता डॉ सुरेंद्रसिंह ने कहा है कि जिले से तीन मंत्री होने के बावजूद बीकानेर के लिए तीन ढंग की घोषणा नहीं करा पाए । बजट ने बीकानेरवासियो को निराश किया है ।बजट में बीकानेर के रेल फाटकों के समाधान का कोई जिक्र नहीं है , ना हाईकोर्ट बेंच है, ना ड्राई पोर्ट है , ना ही कोई आधारभूत ढांचे के विकास की बात ।डॉ सिंह ने कहा कि बजट झूठ का पुलिंदा मात्र है । मुख्यमंत्री ने चुनावी घोषणाओं की तरह बजट घोषणा कर दी है यह धरातल पर कैसे उतरेगा इसका कोई जिक्र बजट में नहीं है ।
अनिल कल्ला,अध्यक्ष, राजीव यूथ क्लब
राजस्थान का आज का बजट वाकई में सर्वांगीण विकास की अवधारणा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। डॉ बी डी कल्ला के प्रयासों से बीकानेर पश्चिम में कन्या महाविद्यालय की घोषणा,मुक्ताप्रसाद में पुलिस चौकी को थाने में बदलना,200 बच्चों की एप्लिकेशन पर ऑन स्पॉट अंग्रेजी माध्यम की स्कूल खुलवाना,RTE में बालकों के लिए भी अब मुफ्त आवेदन आदि सभी निर्णय मुख्यमंत्री गहलोत की दूरदर्शिता का परिचायक है। इस बजट से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार का रिपीट होना तय है, उम्मीद है जनता सही आकलन कर 2023 का निर्णय करेगी।
विजय मोहन जोशी, भाजपा नेता
राजस्थान की गहलोत सरकार द्वारा आज अपने वर्तमान कार्यकाल का आखिरी बजट घोषित किया गया। गहलोत सरकार से आम जन की नाराजगी के चलते बजट में की गई बड़ी-बड़ी घोषणाएं आचार संहिता की समय सीमा को देखते हुए लागू होना असंभव है। इस प्रकार ये पूर्णतया निरर्थक बजट साबित हो रहा है। गहलोत सरकार के कार्यकाल में राज्य पर राजस्व का 50 प्रतिषत कर्ज है, जिसका ब्याज भी सरकार आम जनता के पैसे से भुगतान करती है। देष में सबसे ज्यादा कर्ज में डूबे राज्यो में राजस्थान प्रथम तीन की श्रेणी में आता है। इस प्रकार बड़ी-बड़ी घोषणाओं को लागू कर पाना असंभव है। राज्य में युवाओं की एक बड़ी संख्या है जो सरकार से राज्य व अपने विकास के हित के लिए उम्मीद रख रहे थे, उनकी उम्मीदो पर भी पानी फिरता नजर आया। इसी के साथ राज्य के प्रमुख जिले बीकानेर के साथ भी सौतेला व्यवहार किया गया है। गहलोत सरकार ने बीकानेर को चार मंत्री तो दे दिए, लेकिन जिले के विकास के लिए कोई मजबूत प्रस्ताव पारित नही किया गया। जिले की बढ़ती आवासीय परिधि के लिए मेट््रो की आवष्यकता, बढ़ती महंगाई व बदलते भौगोलिक परिवेष को ध्यान में रखते हुए डिजिटल व व्यावसायिक षिक्षा को बढ़ावा देने के प्रति योजना, जर्जर पड़े सरकारी खेल मैदानो को वापस उपयोग की स्थिति में लाना औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए ड््राईपोर्ट, इंफ्रा प्रोजेक्ट, स्वास्थ्य आदि के प्रति सरकार की कोई रणनीति न होना यह बताता है कि सरकार का यह बजट राज्य, जिले, मध्यम वर्ग, किसान, महिला, युवा के हितो को पूर्ण करने में असफल रहा है।
वेद व्यास, भाजयुमो शहर जिलाध्यक्ष
भाजयुमो जिलाध्यक्ष वेद व्यास ने 2023 के बजट को प्रदेश वासियों के साथ धोखा बताया है। व्यास ने कहा कि बजट में प्रदेश स्तर पर एक भी जिलें की घोषणा नही करना, प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और अपराध वृति पर कुछ निर्णायक घोषणा इस बजट में नही है। शहर के तीन तीन मंत्री है बावजूद बीकानेर को फिर उन सुविधाओ से वंचित रखा गया है जिससे इस शहर का विकास हो सके। यह बजट मात्र झूठी घोषणाओं का पुल है जिसे बीजेपी का रथ 2024 में कुचलकर राजस्थान में विकास के नए मार्ग प्रशस्त करेगा।
देवेंद्र बिस्सा, नेता यूथ कांग्रेस
यूथ कांग्रेस के देवेंद्र बिस्सा ने राज्य सरकार के इस अंतिम बजट को सभी वर्गों के कल्याणकारी बताया है। बिस्सा ने कहा कि सरकार ने बजट में युवा महिलाओं एवं किसान, सामाजिक सुरक्षा,शैक्षणिक प्रगति तथा लोक कला एवं कलाकारों के संरक्षण सहित गाँव ,ग़रीब मजदूरो के कल्याण की घोषणाओं के लिहाज़ से अभूतपूर्व है। बिस्सा ने बताया कि कर्मचारियों के लिए गहलोत सरकार ने बड़ी घोषणा की है। निगमों, कॉरपोरेशन आदि में ओपीएस लागू, पदोन्नति के लिए सरकारी कर्मचारियों को 2 वर्ष की छूट, कर्मचारियों के लिए 8, 16, 24 पदोन्नति का नया स्लैब, संविदा कर्मियों को बड़ी राहत, संविदा कर्मी के रूप में पूर्व सेवा का उन्हें लाभ मिलेगा। ठेका प्रथा पूरी तरह बंद करके रेक्सको की तर्ज पर बनेगा। कॉरपोरेशन, इनके लिए भी सर्विस रूल्स बनेंगे।
जसराज सिंवर,जिलाध्यक्ष, भाजयुमो बीकानेर देहात,
राजस्थान में चुनावी साल को देखते हुवे सिर्फ हवा हवाई बजट जारी किया है, सरकार के मुख्या को 2022 और 2023 में फर्क नही मालूम वो सिर्फ थोथी घोषणा ही कर सकता है, राजस्थान की आम आवाम, किसान, शिक्षित युवा ने कांग्रेस की विदाई तय कर दी हैं, झूठे चुनावी वादे करके सरकार में आने वाली कांग्रेस सरकार ने जो वादे किए थे ना दस दिन में किसानों कर्ज माफी उसकी क्या इस्थति है सब को पता है, युवाओं को 3500 रूपये हर महीने बेरोजगारी भत्ता बोलकर वोट लेने वाली कांग्रेस सरकार ने सिर्फ धोका देने के अलावा कुछ नही किया हैं, भर्ती परीक्षाओं में जिस तरीके से धांधली हुई हैं, राजस्थान के शिक्षित युवा अपने आप को ठगा महाशुस कर रहे, जल्द ही राजस्थान से विदाई होने वाली हैं.!
तोलाराम सियाग,युवा कांग्रेस नेता
केंद्र सरकार के बजट से हताश व निराश बेठी राजस्थान की जनता को राजस्थान सरकार के बजट ने चेहरों पर मुस्कान ला दी है ! आज राजस्थान सरकार के द्वारा जारी बजट में प्रत्येक वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है तथा राजस्थान की जनता को हजारों सौगात दी हैं जिसकी कभी कल्पना नहीं की जा सकती थी यह बजट शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य व सुरक्षा को समर्पित है तथा बचत राहत व बढ़त वाला बजट है !