आपणी हथाई न्यूज,पिछले कुछ दिनों से देश के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके लगातार महसूस किए जा रहे हैं। बीते एकहफ्ते में दूसरी बार राजस्थान के बीकानेर जिले में भूकम्प की खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह राजस्थान के बीकानेर में फिर भूकंप के झटके लगे हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 की रही। भूकंप के ये झटके तड़के 2 बजकर 16 मिनट पर महसूस किए गए और इसका केंद्र बीकानेर से 516 किमी दूर पश्चिम में रहा। इसमें किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
मंगलवार को कई राज्यों में आया था भूकंप
बीते मंगलवार को ही भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 थी। मंगलवार रात आए इस भूकंप का असर दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में रहा। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र था। इन झटकों के बाद लोग दहशत में आ गए और अपने अपने घरों से बाहर आ गए। हालांकि, गनीमत रही कि अब तक देश से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई थी।