आपणी हथाई न्यूज,आज बीकानेर में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनेक कार्यक्रम होने है। चुनावी साल होने के कारण बीकानेर के मुस्लिम समाज ने भी गहलोत के दौरे को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए ये ऐलान किया है कि बीकानेर का मुस्लिम समाज गहलोत के किसी भी कार्यक्रम में शिरकत नही करेगा। बीकानेर का मुस्लिम समाज राजनीतिक नियुक्तियों में पारदर्शिता के साथ सम्मानजनक राजनीतिक प्रतिनिधित्व चाहता है।
अब तक गहलोत सरकार ने ऐसा कुछ बीकानेर के मुस्लिम समाज के लिए नही किया है, इसलिए गहलोत के कार्यक्रमों से दूरी बनाने का फैसला किया है। बीकानेर के हसनैन चैरिटेबल ट्रस्ट ने मीटिंग करके गहलोत के कार्यक्रमों के बहिष्कार का निर्णय लिया। मीटिंग में 100 से अधिक लोगों ने शामिल होकर कांग्रेस द्वारा राजनीतिक उपेक्षा करने पर अपनी नाराजगी जाहिर की। मुस्लिम नेताओं ने कहा कि हमें सिर्फ वोट बैंक ही समझा जाता है। पूर्व यूआईटी अध्यक्ष मकसूद अहमद ने कहा कि हम भीड़ का हिस्सा नही बनेंगे। बात बिगड़ती देख शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने मुस्लिम नेताओं से अलग से बात की। कल्ला ने कहा कि यदि नाराजगी उनके भतीजे अनिल कल्ला के जिलाध्यक्ष की दावेदारी को लेकर है तो वह अनिल कल्ला का नाम वापिस ले लेंगे। मुस्लिम नेताओं कहा कि उन्हें सत्ता और सरकार में भागीदारी चाहिए।
मनोज रतन व्यास