आपणी हथाई न्यूज,दिव्याँग सेवा संस्थान,गोपेश्वर बस्ती, बीकानेर द्वारा रेलवे प्रेक्षागृह में सोमवार को दिव्यांग हितैषी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉक्टर नीरज के पवन ने कहा कि सामान्य बच्चों की तरह दिव्यांग बच्चों को शिक्षण-प्रशिक्षण द्वारा साँस्कृतिक कार्यक्रम को बड़ा ही रोचक और आनंददायक बनाया गया है जो सराहनीय है । हम सबको मिलकर ऐसी संस्थाओं को तथा दिव्याँग बच्चों के हौसला अफजाई हेतु सहयोगी बन कर कार्य करना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिष्ठित उद्योगपति अशोक कुमार मोदी ने की तथा दिव्याँग सेवा संस्थान की गतिविधियों की सराहना की। सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि डॉ आर.के. मेहरा उपनिदेशक कृषि CAD बीकानेर, मेघराज टांक(माली), सहायक राजस्व लेखा अधिकारी जिला कलेक्ट्रेट बीकानेर, जयकिशन जी अग्रवाल अध्यक्ष- अनाज कमेटी बीकानेर, रवि कुमार छाजेड़, पुनम कल्ला, इशाक पावड़ा, रेनू गुजरानी अध्यक्ष – महावीर इंटनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र, संगीता टांक प्रधानाचार्य, डॉ. जे. के. सकरवाल, शिव लाल गढ़ेर सरपंच प्रतिनिधि मंडाल, सुन्दर लाल राठी अक्कासर, स्वरूप बिश्नोई सरपंच मिठङिया बज्जू, दिनेश बिश्नोई, पूजा मोहता, सोहन गोयल नापासर, नत्थूराम पन्नू, मनीष पारीक पत्रकार, राजपाल अहलावत, जुगल हाटीला थे। दिव्यांग हितैषी सम्मेलन में संस्थान का सहयोग करने वाले व कोरोना महामारी जैसे विपरीत काल में सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों को समानित किया गया। संस्थान के 60 दिव्यांग बच्चों द्वारा समाज को संदेश देने व दिव्यांग बच्चों के प्रति सोच के बदलाव को लेकर सांस्कृतिक प्रोग्राम की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। बीकानेर अनाज मंडी अध्यक्ष व भामाशाह जय किशन अग्रवाल नें दिव्यांग बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी प्रतिभा सामान्य बच्चों से कम नहीं है। रेनू गुजराती नें अपने उद्बोधन में बताया कि आज समाज में बालिका शिक्षा को लेकर हम सबको कार्य करने की जरूरत है। ऐसी बालिकाओं को हस्तशिल्प कला कौशल में पारंगत करने का प्रयास करना चाहिए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाते हुए रोजगार के प्रति प्रेरित करें। हास्य कलाकार मुकेश राजस्थानी एवँ उनकी टीम कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के विशेष सहयोगी भूपेशपाल सिंह, मोनूजी,भूपेश मारू, डाक्टर जे के सकरवाल, प्रेम कुलरिया, शोभा सुथार मोडाराम भारी,रोहिताश काँटिया,दीनदयाल जनागल,सुदेश राजस्थानी, नारायणराम बारूपाल हिमांशु टाक,कमल किशोर मारु, महेंद्र कुमार बारूपाल सहित बङी संख्या में उपस्थित बच्चों के परिजनों एवँ प्रबुद्धजन नें कार्यक्रम की शोभा बढाई ।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। सोनू त्रिपाठी ने कहां की ये पुण्य का कार्य है। हम सबका का कर्त्तव्य बनता है कि हम ऐसे बच्चों की बढ़चढ़ कर मदद करे।
संस्थान अध्यक्ष अम्बाराम इणखिया नें उपस्थित सभी महानुभावों का स्वागत करते हुए दिव्याँग सेवा संस्थान को निरंतर सहयोग करने की अपील की।
संस्थान सचिव जेठाराम बारूपाल नें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से ही हम आगे बढ सकते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन अमित राजपुरोहित नें किया।