आपणी हथाई न्यूज,बीकाणा की धरा पर कला,साहित्य,संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग(राजस्थान) और कल्पना संगीत एवं थिएटर संस्थान द्वारा आयोजित होने वाले चार दिवसीय अमर कला महोत्सव के पोस्टर का विमोचन शहर के अनेक प्रबुद्ध जनों ने किया। अमर कला महोत्सव के पोस्टर का लोकार्पण विनोद बाफना,फरमान अली,ओमी पुरोहित(जिला एवं सत्र न्यायाधीश चितौड़गढ़) और महावीर स्वामी जैसे गणमान्य जनों ने किया। अमर कला महोत्सव बीकानेर में 24 से 27 मार्च के बीच में आयोजित होगा।
इसी महोत्सव में राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से पेटिंग कार्यशाला आयोजित की जाएगी। पेंटिग कार्यशाला में हर प्रतिभागी के लिए शुल्क 150 रुपए रखा गया है। पेंटिग कार्यशाला के फॉर्म नवल स्टूडियो,श्री पार्श्वनाथ,श्री भैरव पान भंडार,महावीर स्टोर,अभिनव अमूल पार्लर जैसे प्रतिष्ठानों से प्राप्त कर सकते है। फोटोग्राफी कार्यशाला को कंडक्ट उदयपुर के राकेश शर्मा (राजदीप) करेंगे। सहायक की महती भूमिका में बीकानेर के महेश तिवाड़ी रहेंगे।
अमर कला महोत्सव के सचिव विपिन पुरोहित ने बताया कि चार दिन चलने वाले महोत्सव में बॉलीवुड स्टार अनूप सोनी अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा अभिषेक मुद्गल,अभिषेक भारती,डॉ हितेंद्र गोयल,पंडित मोहित नामधारी(लुधियाना),जितेंद्र सारस्वत,राजा सुब्रमण्यम,शिवम ढल्ल,पंडित सांवरलाल रंगा,अतुल सत्य कौशिक जैसे ख्यातनाम आर्टिस्ट अपनी प्रस्तुति देंगे। चारों दिन अमर कला महोत्सव में दर्शकों की एंट्री फ्री रखी गई है। आयोजन बीकानेर के रविन्द्र रंगमंच और गंगाशहर स्थित टी एम ऑडिटोरियम में होंगे।
मनोज रतन व्यास