आपणी हथाई न्यूज,पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने सार्वजनिक रूप से ये स्वीकार किया है कि भारत की डिप्लोमेसी के आगे पाकिस्तान फेल हो गया है। पाकिस्तान पीपल पार्टी के नेता और पाकिस्तान की पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल ने ये माना है कि संयुक्त राष्ट्र में हम कश्मीर के मुद्दे को आज तक सिर्फ भारत की कूटनीति के कारण ही उठा नही पाए है। बिलावल ने कहा कि हमारे लिए संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे के एजेंडे को शामिल करना बहुत बड़ा टास्क बन गया है। बिलावल इस समय अमेरिका के दौरे पर है, अमेरिका में प्रेस वार्ता के दौरान बिलावल काफी असहज नजर आए और कम से कम तीन बार उनकी जुबान लड़खड़ा गई।
बिलावल ने माना कि भारत इंटरनेशनल मंचो पर ये नरेटिव आसानी से सेट करने में कामयाब हो गया है कि कश्मीर में कोई सीमा विवाद है ही नही,बिलावल ने कहा भारत अब तक ये साबित करने में सफल रहा है कि संयुक्त राष्ट्र के लिए कश्मीर कोई विवादित मुद्दा नही है। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र में पिछली दफा हुई वोटिंग में 193 देशों में से सिर्फ तुर्किए ने पाकिस्तान के कश्मीर रुख का समर्थन किया था।
मनोज रतन व्यास