बीकानेर के धरणीधर तालाब पर हिंदी न्यूज वेबसाइट आपणी हथाई और अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार गोपाल बिस्सा के संयुक्त तत्वाधान में आज से दो दिवसीय गणगौर महोत्सव के तहत “खेलण दो गणगौर” कार्यक्रम का आगाज होगा।
आयोजन समिति से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार गोपाल बिस्सा ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन दांतणिया और गणगौर साज-सज्जा प्रतियोगिता होगी वही दूसरे दिन गणगौर वर्क और गणगौर गीत की प्रस्तुति होगी। मिश्रा ने बताया कि पिछले वर्ष हुए इस आयोजन में 100 से अधिक गणगौर कार्यक्रम में शामिल हुई थी इस वर्ष भी अब तक 60 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल पर भी हाथों-हाथ रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। विजेताओं के साथ-साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
ये है कार्यक्रम के सहयोगी
शिव शक्ति साधना पीठ परिवार, रामलाल सूरजदेवी रांका ट्रस्ट, रौनक रिनॉल्ट, बीकाजी फूड्स, राजेश चूरा, कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी, शिवाज रिसोर्ट, मोहन सिंह वेलफेयर सोसाइटी, मदन सोनी, मनीष सोनी, सुमित अमित डागा, टीम धरणीधर, रामजी मिठाई गंगाशहर, आरती आचार्य, पवन सुथार,बेसिक कॉलेज, महेंद्र व्यास, सनिया महाराज की दुकान, लक्ष्मण मोदी, आदित्य कल्ला, किशन लोहिया व अन्य।