राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में राज्य में 19 नए जिले और तीन नए सम्भाग बनाने की घोषणा की थी। इतनी बड़ी मात्रा में जिले बनाने के बाद भी राज्य के कई हिस्सों से जनप्रतिनिधियों और लोगो ने और भी नए जिले बनाने की मांग की थी। गहलोत ने तो रामलुभाया कमेटी की फाइनल रिपोर्ट सबमिट होने से पूर्व ही विधानसभा पटल पर नए जिले बनाने की घोषणा कर दी थी। अब नए जिलों को बनाने के लिए बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट भी सरकार के पास आ गई है। चुनावी साल में सब को खुश करने के लिए गहलोत राजस्थान में 10 नए जिले और तीन नए सम्भाग बनाने की घोषणा जल्द कर सकते है। जयपुर के बारे में कोई नया निर्णय सामने आ सकता है क्योंकि राजधानी जयपुर को जिस प्रकार से हाल ही में बांटा गया था,उससे काफी रोष जताया गया है। गहलोत के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी राजधानी जयपुर के नई डेमोग्राफी से संतुष्ट नही है।
मनोज रतन व्यास