भाजपा ओपीएस के मुद्दे पर उधेड़बुन की स्थिति में आ गई है। राजस्थान में गहलोत सरकार द्वारा ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने के बाद अब ठीक कई राज्यो के विधानसभा चुनावों के पूर्व भाजपा भी ओपीएस पर गम्भीरता से विचार कर रही है। इस साल भाजपा शासित राज्य कर्नाटक में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। कर्नाटक की भाजपा सरकार ने ओपीएस मुद्दे के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी बना दी है। जल्द ही कमेटी राजस्थान सरकार के बड़े अफसरों और राजस्थान के ओपीएस मॉडल को अध्ययन करेगी। यूं तो केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ओपीएस का विरोध कई बार किया है लेकिन ओपीएस मुद्दा कहीं भाजपा को राज्यो में डेंट न लगा दे और अगले साल आम चुनाव भी होने है, इसलिए भाजपा भी ओपीएस के मुद्दे पर पुनर्विचार कर रही है।
मनोज रतन व्यास