कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लंदन में दिए बयानों से देश का सियासी तापमान लगातार गर्म बना हुआ है। भाजपा राहुल गांधी से लगातार लंदन में दिए बयानों के लिए माफी की मांग कर रही है। राहुल के बयानों के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही लगातार स्थगित हो रही है। अब स्वयं राहुल गांधी ने लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र लिखकर अपने लंदन में दिए बयानों पर अपना पक्ष रखने के लिए अनुमति मांगी है। राहुल पहले भी मीडिया से कह चुके है वह सदन में अपनी बात रखना चाहते है। राहुल गांधी संसद की विदेश मामलों की कमेटी के सामने पेश होकर कह चुके है कि उन्होंने विदेश में देश का किसी भी तरह का कोई अपमान नही किया है।
मनोज रतन व्यास